Homeदेश विदेश ,
आतंकी हमला, इंटेलीजेंस चीफ, गवर्नर सहित 3 की मौत

 à¤…फगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों की ओर से गुरुवार को अब तक का सबसे भयावह आतंकी हमला किया गया। इस हमले में कांधार प्रांत के पुलिस चीफ, गवर्नर और इंटेलीजेंस चीफ मारे गए।

हमले में अमेरिकन कमांडर जनरल ऑस्टिन एस मिलर बच गए जबकि दो अमेरिकी सैनिक जरूर घायल हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है और बयान जारी कर कहा है कि उनका निशाना जनरल मिलर और पुलिस चीफ जनरल राजीक थे।

अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले पर भारत ने दुःख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले से दुखी हैं। भारत इस हमले की कड़ी निंदा करता है और इस दुख की घड़ी में अफगानिस्तान के साथ है।

Share This News :