Homeदेश विदेश ,
कांग्रेस का विजयदशमी वार: राहुल अच्छाई, मोदी बुराई के प्रतीक

बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर विजयदशमी मनाई जाती है. मगर इस अवसर पर कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें राहुल गांधी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के भाषणों की तुलना की गई है. इसमें बताया गया है कि बीजेपी की राजनीति देश को बांटने वाली है जबकि कांग्रेस समाज को जोड़ने का काम करती है.

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी चुनाव के दौरान दिए गए भाषण का वह हिस्सा है जिसमें वह कह रहे हैं कि यदि गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए और अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में बिजली मिलनी चाहिए. मोदी के भाषण के जवाब में राहुल गांधी के पुराने भाषण का एक हिस्सा वीडियो में जोड़ा गया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं, 'मेरी सोच है कि इस देश में सबके लिए जगह है, हर व्यक्ति के लिए जगह है.'

कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिये पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने वीडियो पोस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, और योगी आदित्यनाथ को बुराई का प्रतीक बताया है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अच्छाई का प्रतीक दिखाया गया है. इस वीडियो में लिखा है, 'विजयदशमी के शुभ अवसर पर याद रखिए बुराई के खिलाफ जीत हमेशा अच्छाई की होती है.'

वीडियो में पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण की तुलना करते हुए लिखा लिखा गया है कि बुराई, जो बांटती है एकता उसे हराएगी. पीएम मोदी के बाद अमित शाह के भाषण का भी एक हिस्सा वीडियो में जोड़ा गया है और लिखा गया है 'बुराई, जो झूठ बढ़ाती है, सच उसे रोकेगा,' वीडियो के अंत में एक तरफ योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है और दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं. इस क्लिप के साथ लिखा है, 'बुराई जो नफरत फैलाती हम उसे प्यार से मिटाएंगे.'

 

Share This News :