Homeअपना शहर ,
नक्षत्रों की सीधी है चाल, चुनाव लड़ रहे हैं तो इस मुहूर्त में भरें नामांकन

 à¤µà¤¿à¤§à¤¾à¤¨à¤¸à¤­à¤¾ चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की असली भीड़ अंत के दो दिनों सोमवार व मंगलवार होगी। भाजपा समेत बड़े दलों के उम्मीदवार इसी दिन अपना नामांकन करेंगे क्योंकि उनके टिकट की घोषणा ही अंतिम क्षणों में होनी है।

इस बार नक्षत्रों ने अंतिम दो दिन नामांकन करने वालों को अनुकूल समय दे दिया है। अंत के दोनों दिनों में सुबह दो घंटे नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त है। नामांकन के अंतिम दो दिनों में नामांकन करने की जद्दोजहद में फंसे उम्मीदवारों के लिए ज्योतिष के मुताबिक राहत है।

सोमवार को जहां भाद्रपद नक्षत्र है वहीं गुरु प्रधान है। सोम प्रदोष के कारण इस दिन नामांकन शुभ है। पंचांग के मुताबिक सुबह मुहूर्त 10:12 बजे से 12: 48 बजे तक है। शाम को मुहूर्त तीन बजे के बाद 3:41 बजे से 5:13 बजे तक है।

इस दिन उन उम्मीदवारों के लिए बेहतर संभावना ग्रह नक्षत्र बना रहे हैं जिनका नाम या उपनाम अंग्रेजी के एस, ए, पी व वी अक्षर से प्रारंभ होते हैं। इसी प्रकार मंगलवार को रात्रिकालीन भाद्रपद है। प्रात:काल शुभ योग के कारण शुभ कार्य का योग है।

नामांकन के लिए इस दिन सुबह 18:08 बजे से 12:14 बजे तक तथा शाम 3:37 बजे से 5:09 बजे तक समय उचित है। इस दिन अंग्रेजी अक्षर के आर, एस, एम, एन व टी नाम वाले उम्मीदवारों के लिए संभावना प्रबल है। ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय पोस्करे का कहना है कि सोमवार व मंगलवार नामांकन के लिए बेहतर दिन नक्षत्रों के मुताबिक हैं।

Share This News :