Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
एमपी; अनेक स्‍थानों पर ओलों के साथ बारिश्‍ा, मौसम में ठंडक

रीवा, उमरिया। à¤œà¤¿à¤²à¥‡ के कई हिस्‍सों में मौसम ने अचानक करवट ली। कई स्‍थानों पर तेज बारिश के साथ आेले भी मिले। जानकारी के अनुसार मनगवा में 5 मिनट से अधिक समय तक 10 से 20 ग्राम तक वजनी ओले गिरे।इस दौरान आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। सिरमौर में भी दाेपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। इसने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी ! वहीं मौसम बदलने से ठंड का अहसास होने लगा। बैकुन्ठपुर क्षेत्र मे बारिश के साथ ओले गिरे।

उमरिया रविवार की शाम 5:00 बजे आंधी ओलावृष्टि ने क्षेत्र की खड़ी खरीफ फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।कयास लगाए जा रहे है कि इससे तकरीबन 60 फीसदी से अधिक की खरीफ फसल प्रभावित हुई है।

प्राकृतिक प्रकोप से मानपुर क्षेत्र अंतर्गत इंदवार ,चिल्हारी, बमनगवां, अशोढ़, महरोई, बेलदी, पलजा, चंदवार, चनसुरा, भटूरावाह, दमोय, बसेही मुंगवानी, टिकुरी सहित आधे सैकड़ा से अधिक गांव ओलावृष्टि की चपेट में है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जहां एक और विद्युत की समस्या से खरीफ फसल जमकर प्रभावित हुई है वहीं ओलावृष्टि से खरीफ फसल पूरी तरह स्वाहा हो गई है।

Share This News :