Homeराज्यो से ,
जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान चले लात-घूंसे

इंदौर। à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को कुछ लोगों के बीच विवाद होने पर जमकर लात घूंसे चले।

यात्रा के दौरान मंच पर खड़े होने की बात पर क्षेत्र क्रमांक तीन की विधायक उषा ठाकुर और भाजपा नेता गोविंद मालू के समर्थक आपस में भिड़ गए।

इस बीच मालू के समर्थकों की जमकर पिटाई की गई। इसमें से एक गंभीर घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य लोगों को भी चोटें आईं।

दरअसल, ठाकुर के कार्यकर्ताओं ने यात्रा के स्वागत के लिए मंच लगाया था। इस बीच मालू के समर्थक भी स्वागत के लिए बैनर लेकर उसी मंच पर चढ़ गए।

 

ठाकुर के कार्यकर्ताओं ने नेता के समर्थकों को मंच से नीचे उतरने के लिए कहा, जिसे लेकर उनमें विवाद हो गया। विधायक ने माइक से समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने और मारपीट जारी रखी। बाद में पुलिस व अन्य नेताओं ने उन्हें रोका। मालू का कहना था कि उन्हें बाद में जानकारी लगी। समर्थकों के साथ मारपीट हुई है तो यह बात पार्टी फोरम पर रखी जाएगी।

कुछ लोगों के अनुसार जैसे ही सीएम की यात्रा सदर बाजार क्षेत्र से गुजर रही थी तभी भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट आरंभ हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सुबह 11 बजे महू से यात्रा की शुरुआत की। सात विधानसभा क्षेत्रों से घूमकर देर रात विधानसभा क्रमांक 2 में यात्रा का समापन हुअा।

Share This News :