Homeअपना शहर ,
कलेक्टर ने दे दी एक अधिकारी और एक शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

 à¤­à¤¿à¤‚ड के नए कलेक्टर एस. धनराजू ने पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य कारण बताकर चुनावी ड्यूटी से छुट्टी लेने वाले एक अधिकारी और एक अध्यापक को कलेक्टर ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए।

जानकारी के मुताबिक भिंड में आए नए कलेक्टर एस. धनराजू ने चुनावों को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थ बताकर अवकाश लेने वाले एक अधिकारी और एक अध्यापक को कलेक्टर ने 20-50 फॉर्मूले के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति (CRS) दे दी। ये फॉर्मूला 20 नौकरी या 50 वर्ष आयु का है।कलेक्टर ने भिंड के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी गिरजाशंकर दुबे और शासकीय माध्यमिक विद्यालय धरई के अध्यापक सुधीर त्रिपाठी को CRS देने के आदेश जारी कर दिए। इन दोनों ने ही स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनावी ड्यूटी से अवकाश लिया था। लेकिन अवकाश के आवेदन के साथ मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया था। इस पर कलेक्टर ने इन्हें 20-50 फॉर्मूल के तहत CRS दे दिया।

 

 

 

 

Share This News :