Homeअपना शहर ,
मालगाड़ी पटरी से उतरी, अप व डाउन ट्रैक बाधित

मुरैना। मुरैना में एक मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रही थी। मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण अप और डाउन दोनों ही ट्रैक बाधित हो गए हैं और रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना में माल गाड़ी पुराने माल गोदाम से नए माल गोदाम की ओर जा रही थी। उसी दौरान ट्रैक बदलते समय मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए। वैगन नंबर 17 के 8 पहिये और उसके पीछे वाले वैगन के 4 पहिए पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद वैगन ट्रैक पर आड़े-तिरछे हो गए जिससे अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए। मालगाड़ी में गिट्टी भरी हुई थी।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और इमरजेंसी वैगन मौके पर पहुंचे और ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक क्लियर होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा। उधर यातायात बाधित होने से यात्री गाड़ियां ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर में ही खड़ी हैं और यात्री परेशान हो रहे हैं।

Share This News :