Homeअपना शहर ,
टिकट की दिलचस्प जंग, दिमनी में एक ही खेमे के तो मुरैना में एक ही परिवार से तीन-तीन दावेदार

मुरैना। विधान सभा चुनाव में टिकट पाने के लिए मुरैना व दिमनी में दावेदारों के बीच बड़ा दिलचस्प मुकाबला है। इसकी वजह यह है कि दिमनी में भाजपा से टिकट एक ही खेमे के तीन लोग दावेदार हैं तो मुरैना में कांग्रेस से एक ही परिवार के तीन सदस्य दावेदार हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने से पहले टिकट पाने की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।

दिमनी में इस तरह है दिलचस्प मुकाबला

प्रदेश व केन्द्र की राजनीति करने वाले नेताओं के अलग अलग खेमे होते हैं और उनके खेमों के नेता टिकट की डिमांड करते हैं। वहीं दिमनी में बड़ा अजीबोगरीब नजारा है। यहां पर भाजपा से तीन लोग प्रमुखता से टिकट मांग रहे हैं। इनमें पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, प्रताप सिंह तोमर व जितेन्द्र तोमर उर्फ बिच्छू। खासबात यह है कि तीनों दावेदार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खेमे के माने जाते हैं। इनके अलावा दूसरे खेमे से कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि जिसे भी टिकट संगठन देगा, वह नरेन्द्र सिंह तोमर का खास और करीबी माना जाएगा। हालांकि तीनों दावेदार खुद को उनका करीब होने का दावा करते हैं।

मुरैना में एक ही परिवार के तीन लोग कांग्रेस से टिकट की कतार में

जिला मुख्यालय पर तो कांग्रेस से टिकट मांगने वाले दावेदार एक ही खेमे से हैं। यानी सिंधिया गुट के। खासबात यह है कि इसमें भी तीन दावेदार तो एक ही परिवार के हैं। ऐसे में यह देखना है कि टिकट किसे मिलता है। कांग्रेस से मुरैना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सोवरन सिंह मावई की पत्नी आशारानी मावई, उनके पुत्र प्रबलप्रताप सिंह उर्फ रिंकू मावई व स्व. सोवरन सिंह मावई के भतीजे व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मावई टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में एक ही घर से तीन-तीन लोग टिकट मांग रहे हैं। हालांकि अन्य दावेदारों में सिंधिया खेमे से रघुराज सिंह कंषना, मनोजपाल यादव, राकेश गर्ग आदि भी शामिल हैं।

Share This News :