Homeदेश विदेश ,slider news,
CBI विवाद: पद पर रहेंगे वर्मा-अस्थाना, छुट्टी पर भेजने के खिलाफ SC में सुनवाई

देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई में शीर्ष पदों पर फेरबदल के बीच सीबीआई की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि आलोक वर्मा एजेंसी के निदेशक और राकेश अस्थाना विशेष निदेशक के पद पर बने रहेंगे, जबकि एम नागेश्वर राव को अंतरिम प्रभार दिया गया है. वहीं घूसकांड के आरोपों की जांच होने तक वर्मा और अस्थाना के सारे अधिकार ले लिए गए हैं.

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा है कि वर्मा और अस्थाना के सारे अधिकार वापस लेने की केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सिफारिश को देखते हुए संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को अंतरिम व्यवस्था के तहत निदेशक के कर्तव्यों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी गई है.

प्रवक्ता ने कहा कि आलोक वर्मा सीबीआई के निदेशक के पद पर और राकेश अस्थाना विशेष निदेशक के पद पर बने रहेंगे. वहीं, आरोप - प्रत्यारोप की सीवीसी द्वारा जांच किए जाने तक अंतरिम अवधि के दौरान दोनों के पास कोई अधिकार नहीं होंगे.

उन्होंने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें यह कहा गया था कि सात फाइलें हटा दी गई हैं. प्रवक्ता ने कहा कि यह झूठी खबर है और इसे निहित स्वार्थ में गढ़ा गया है. प्रवक्ता ने मीडिया सीबीआई में प्रत्येक स्तर पर हर फाइल का रिकॉर्ड रखा जाता है. मीडिया में आ रही इन खबरों का जांच एजेंसी की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

वर्मा की याचिका पर कल SC में सुनवाई

इस बीच, वर्मा ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने सरकार के फैसले को चुनौती दी. सर्वोच्च न्यायालय उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

इस मसले में सीनियर एडवोकेट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह का मानना है कि वर्मा की याचिका में ज्यादा दम नहीं दिख रहा है. क्योंकि अव्वल तो सरकार ने ना तो उनको निलंबित किया ना ही बर्खास्त, सिर्फ छुट्टी पर भेजा है.

बिचौलिए मनोज की रिमांड बढ़ी

उधर दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज रिश्वत मामले में गिरफ्तार बिचौलिए मनोज प्रसाद की हिरासत अवधि गुरुवार को पांच दिनों के लिए बढ़ा दी.

सीबीआई ने अदालत से अपील की थी कि उसे मनोज प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी है. कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार करते हुए रिमांड की अवधि बढ़ा दी है. बता दें कि सीबीआई ने कारोबारी सतीश सना की लिखित शिकायत पर अस्थाना और पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

इस मामले में अस्थाना और कुमार के अलावा बिचौलिए मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है.

Share This News :