Homeखेल ,
करवा चौथ पर शतक से कोहली का अनुष्का को तोहफा, पर टीम इंडिया 43 रनों से हारी

भारतीय टीम 47.4 ओवरों में 240 रनों पर सिमट गई और यह मुकबला 43 रनों से गंवा बैठी. आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह (0) को मार्लोन सैमुअल्स ने जेसन होल्डर के हाथों कैच कराया. कुलदीप यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था.

वेस्टइंडीज की जीत में ऑफ स्पिनर सैमुअल्स ने 12 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. अब सीरीज का चौथा वनडे मुंबई में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. एश्ले नर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन (22 गेंदों में 40 रन और 2 विकेट) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया. खलील अहमद (3) को 237 के स्कोर पर सैमुअल्स ने आउट कर भारत को 9वां झटका दिया. शाई होप ने खलील को स्टंप किया. इससे पहले युजवेंद्र चहल (3) को आउट कर केमार रोच ने इंडीज को 8वां विकेट दिलाया.

कप्तान विराट कोहली (107 रन, 119 गेंदों में) का विकेट सैमुअल्स को मिला. वह बोल्ड हो गए. 220 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा. इसके साथ ही विराट ने करवा चौथ पर शतक मारकर अनुष्का को शानदार तोहफा दिया, लेकिन टीम इंडिया को हार मिली. विराट के आउट होते ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने वाला कोई नहीं रहा. भुवनेश्वर कुमार (10) को रॉवमैन पॉवेल ने ओबेड मैक्कॉय की गेंद पर लपका. भारत को 215 रनों पर छठा झटका लगा.

विराट कोहली ने 38वां वनडे शतक जमाया है. उन्होंने लगातार तीसरा (140, 157*, 107) वनडे शतक लगाने की उपलब्धि पाई है. यह शतक उन्होंने 110 गेंदों में पूरा किया. लगातार सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने 2015 में चार लगातार शतक जमाए थे.

Share This News :