Homeअपना शहर ,
टिकट मिला नहीं, यहां दावेदार अभी से ही निकलवा रहे नामांकन का मुहूर्त

टिकट मिलने के बाद अधिकतर प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाते हैं और उसी में अपना नामांकन जमा करते हैं। वहीं इस बार इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव प्रत्याशियों ने किया है। क्योंकि भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को घोषित करने में देरी कर रही हैं।

ऐसे में टिकट के दावेदार पहले से ही नामांकन जमा करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलने के लिए पंडितों की मदद ले रहे हैं। जिससे टिकट मिले, वैसे ही वे अपने नामांकन को जमा कर दें। उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। चूंकि अभी चार दिन बचे हैं। अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

भाजपा व कांग्रेस के टिकट दावेदार दिल्ली व भोपाल में हैं, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों व खास लोगों से कह दिया है कि वे पंडित से बात कर शुभ मुहूर्त निकलवा लें। साथ ही एक नहीं, वे नामांकन जमा करने के अंतिम दिन तक की तारीखों में दो से तीन मुहूर्त निकलवा लें, क्योंकि पार्टी पता नहीं कब टिकट फायनल कर दें।

Share This News :