Homeअपना शहर ,खास खबरे,
आईटीएम में आयोजित हुई इंट्रोडक्शन पार्टी

ग्वालियर ( विनय शर्मा ) : à¤†à¤ˆà¤Ÿà¥€à¤à¤® जीओआई सिथौली कैम्पस में नवांतुक छात्र-छात्राओं के लिए रंगारंग इंट्रोडक्षन पाटी ’रूबरू-2018’ रखी गई। इसमें स्टूडेंट्स की षानदार मनोरंजक प्रस्तुतियों के बीच फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की षुरूआत पारम्परिक परिधान पहनकर स्टूडेंट महिमा और प्राजकता ने लावनी के साथ गणपति वंदना से की। इसके बाद स्टूडेंट साहिल गुप्ता और अर्जित शर्मा ने मधुर नगमों की पेशकश की, जिनमें पुरानें सदाबहार नगमों जैसे लिखे जो खत तुझे, ओ मेरे दिल के चैन... से लेकर तू यार है मेरा, ओ हमसफर, बुल्लेया जैसे गानों को लाइव इंस्ट्रमेंट्स के साथ आवाज दी। ’रूबरू’ स्नेह सम्मेलन में दो राउंड में आयोजित हुए मि. एंड मिस फ्रेषर में कई स्टूडेंट्स ने भाग लिया। हर कोई अपने टैलेंट को पूरी षिद्दत के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था। इसमें सबसे खास रहा, स्टेज पर एंट्री करते समय विभिन्न बॉलीवुड एरा को याद दिलातीं उनके डांस व ड्रेस स्टायल। इसके अलावा क्वाष्चन-आंसर राउंड में भी सभी ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। हर कोई जीत का ताज अपने सिर पर सजाना चाह रहा था। आखिर में वह घड़ी आ ही गई जब यह अनाउंस किया गया। पोस्ट ग्रेजुएशन से मिस फ्रेषर शालिनी बंसल व मिस्टर फ्रेषर शुभम हबलानी को चुना गया। वहीं अंडर ग्रेजुएशन से भी बहार ग्रोवर मिस फ्रेशर व अरिजीत शर्मा मिसटर फ्रेषर बनाए गए। इस अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ दौलत सिंह चौहान, रजिस्ट्रार डॉ ओमवीर सिंह, आईटीएम जीओआई की डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी मजूमदार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Share This News :