Homeअपना शहर ,
सादे समारोह में दिलाई नवनियुक्त सूचना आयुक्तों को शपथ

भोपाल। à¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯ सूचना आयोग में नियुक्त किए गए पांच सूचना आयुक्तों ने बुधवार को शपथ ले ली। सूचना भवन में आयोजित सादे समारोह में मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान ने इन्हें शपथ दिलाई।

इस प्रक्रिया के साथ ही नए सूचना आयुक्तों का पांच वर्षीय कार्यकाल शुरू हो गया। यह पहला मौका है जब सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित आठ सूचना आयुक्त होंगे।

करीब 20 मिनट चले समारोह में सबसे पहले डीपी अहिरवार ने सूचना आयुक्त की शपथ ली। इसके बाद सुरेंद्र सिंह, आरके माथुर, विजय मनोहर तिवारी और फिर डॉ. अरुण कुमार पांडे को शपथ दिलाई गई। सूत्रों ने बताया कि आयोग में पहली बार मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सात सूचना आयुक्त होंगे।हालांकि, यह स्थिति फरवरी 2019 तक ही रहेगी। मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान और सूचना आयुक्त आत्मदीप का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो जाएगा। वहीं, एक अन्य सूचना आयुक्त सुखराज सिंह का कार्यकाल एक माह बाद पूरा हो जाएगा। समारोह का संचालन सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव केके कातिया ने किया। इस मौके पर आयोग के सचिव मसूद अख्तर सहित अन्य अधिकारी व नवनियुक्त सूचना आयुक्तों के परिजन मौजूद थे। 

Share This News :