Homeअपना शहर ,
कांग्रेस ने गुलाब सिंह किरार से पल्ला झाड़ा

भोपाल  .28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ऐन पहले एक बड़े सियासी पालाबदल के तहत मंगलवार को किरार समुदाय के वरिष्‍ठ नेता गुलाब सिंह किरार, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत कमलनाथ और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की उपस्थिति में किरार कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन इसके साथ ही सूबे के प्रमुख विपक्षी दल के लिये बेहद असहज स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि किरार व्यापमं घोटाले के आरोपियों में शामिल हैं. इस घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखे हमले कर रहे हैं.

लिहाजा बढ़ते विवाद के बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इन खबरों को खारिज किया है कि राहुल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामने वाले बीजेपी नेताओं में किरार भी शामिल थे. ओझा ने कहा, "किरार को फिलहाल कांग्रेस में शामिल नहीं किया गया है." हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल (आईएनसीएमपी) पर मंगलवार को बाकायदा फोटो के साथ ट्वीट करते हुए किरार के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी थी. हालांकि, बाद में इस ट्वीट को हटा लिया गया था.

Share This News :