Homeखेल ,slider news,
चौथे दिन ही जीता भारत ने तीसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त

मोहाली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मेजबान टीम के सामने 103 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पूरा करने में भारत के 2 भी गिर गए। पार्थिव पटेल(67) और विराट कोहली(6) रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाकर लौटे।

इसके पहले चौथे दिन लंच के बाद भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 236 रन पर समेट दिया। यह मैच जीतकर भारत मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना लेगा। इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और खेले जाएंगे। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया मेहमान टीम को 170-180 रन पर समेट देगी, लेकिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हफीस हमीद की उम्दा पारी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। चोटिल हमीद ने नाबाद 58 रन बनाए। 10 वें विकेट के लिए उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर 41 रन जोड़े।

इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी में 78/4 से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम के स्कोर में इजाफा भी नहीं हुआ था कि रवींद्र जडेजा ने नाइट वॉचमैन गैरेथ बैटी (0) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। जोस बटलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन ज्यादा आक्रामक होने के चक्कर में उन्होंने जयंत यादव की गेंद पर मिडविकेट पर जडेजा को कैच थमा दिया।

रूट ने 147 गेंदों में 3 चौकों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया। यह उनकी टेस्ट मैचों में 25वीं फिफ्टी है। अब मेहमानों की सारी उम्मीदें रूट पर टिक गई थी, लेकिन वे भी पहले सत्र के अंत में पैवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने पहली स्लिप में उनका शानदार कैच लपका। रूट ने 179 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 78 रन बनाए।

इसके बाद हसीब हमीद ने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर मेहमानों की पारी को संभालने की कोशिश की। भारत ने नई गेंद ली और मोहम्मद शमी ने उसे एक अोवर में दो सफलताएं दिलाई। शमी के पहले बाउंसर पर गेंद वोक्स की हेलमेट पर लगी और उनका नेक गार्ड उड़कर बाहर आ गया। सभी खिलाड़ी तुरंत वोक्स की तरफ दौड़े, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं लगी थी। शमी ने अगली गेंद भी बाउंसर डाली और वोक्स ने उस पर पटेल को कैच थमा दिया। आदिल रशीद (0) ने शमी की गेंद पर फाइन लेग पर यादव को कैच थमाया।

Share This News :