Homeराज्यो से ,
मंत्रियों के नामांकन में शामिल होने वाले स्टाफ पर होगी कार्रवाई

भोपाल। à¤µà¤¿à¤§à¤¾à¤¨à¤¸à¤­à¤¾ चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला तेज हो गया है। ज्यादातर मंत्रियों ने अपने पर्चे भी दाखिल कर दिए हैं। इस दौरान उनके साथ निज स्थापना के अधिकारियों-कर्मचारियों के होने की बात भी सामने आई है।इस संबंध में मौखिक शिकायत भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से की गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इनका परीक्षण करके यदि सरकारी स्टाफ की मौजूदगी प्रमाणित होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
उधर, मंत्रियों के स्टाफ में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारी मंत्री कार्यालय में चुनाव के दौरान भी काम करते रहेंगे। दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद इसको लेकर भ्रम की स्थिति थी, जिसे देखते हुए तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री दीपक जोशी के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. बी. लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन मांगा था।

Share This News :