Homeअपना शहर ,slider news,
रतनगढ़ माता मंदिर पर लख्खी मेला , बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचे

दतिया। à¤°à¤¤à¤¨à¤—ढ़ माता मंदिर पर लख्खी मेला गुरुवार सुबह से शुरु हो गया। शाम 5 बजे तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां रतनगढ़ वाली के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पर पहुंचने का क्रम लगातार जारी है।

जिला प्रशासन ने रतनगढ़ माता मंदिर पर दौज मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे मेला परिसर को 42 सेक्टरों में बांटकर अलग अलग सेक्टर में प्रभारी नियुक्त् किए गए है। 17 वाहन पार्किंग बनाई गई है। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था के माकूल इंतजाम है। मेला परिक्षेत्र में सीसी कैमरों से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। मेले की व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मेला परिसर में कैम्प किए हैं।

मेले में श्रद्धालुओं की टोलियां सुबह से पहुंचने लगी है। शहर में जगह जगह रतनगढ़ वाली माता के श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद काउंटर व चाय नास्ता का इंतजाम पांच सैकड़ा से अधिक समाज सेवी संगठनों द्वारा माता मंदिर तक पहुंचने के लिए सभी रास्तों पर मंदिर से 200 कि मी. पहले से किए गए हैं। पूरी रात प्रसाद काउंटरों पर श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। इस बीच माता के भजन गाते, नाचते व जयकारे लगाते श्रद्धालुओं की टोलियां व उनकी वेशभूषा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र भी बन रही है।

दरअसल पैदल चलने वाले जत्थे अपने-अपने कस्बों एवं ग्रामों से दीपावली की पूजा के बाद ही निकल पड़े हैं। सर्वाधिक भीड़ पड़वा एवं दौज की मध्य रात्रि में होती है। मेले में बीते वर्ष 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने का दावा प्रशासन ने किया था। इस बार भीड़ अधिक बड़ने की संभावना है। मेले को लेकर देश भर में आस्था और रोमांच का माहौल रहता है।

रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली की दौज को सर्पदंश पीडितों के बंध कटते हैं। यहां दीपावली की पूजा के बाद यानि पड़वा से लोगों के पहुंचने का क्रम शुरु हो जाता है। मान्यता है कि अंचल में जब भी किसी को कोई जहरीला सर्प अथवा जहरीला जीव काट ले तो पीडित को रतनगढ़ माता के नाम से बंध लगा दिया जाता है। बंध लगते ही पीडित व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है।
 

Share This News :