Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
नाभा जेल के सामने मिठाई की दुकान के कनेक्शन का बड़ा खुलासा, ऐसे जेल में पहुंचाते थे पैसा!

पंजाब की नाभा जेल से फरार कैदियों के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जेल में बंद खालिस्तान के आतंकियों को जेल के सामने एक मिठाई की दुकान से पैसे पहुंचाए जाते थे। पंजाब पुलिस ने इस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

नाभा जेल के सामने शगुन स्वीट्स नाम की एक मिठाई की दुकान है। यह दुनान तेजेंद्र शर्मा की है। बाहर से आई पैसों की खेप पहले तेजेंद्र तक पहुंचाई जाती थीं। उसके बाद तेजेंद्र उन पैसों को जेल में बंद खालिस्तानी आतंकियों तक किसी न किसी तरीके से पहुंचाता था। वहीं जेल से बाहर रहकर तेजेंद्र मिठाई की दुकान की आड़ लेकर आर्थिक मदद करता था।

पंजाब पुलिस ने जेल के इन कर्मचारियों के खिलाफ अपराधियों के साथ मिलकर जेल तोड़ने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। नाभा जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट भीम सिंह, हेड वार्डेन जगमीत सिंह और जेल के सामने मिठाई की दुनान चलाने वाले तेजेंद्र शर्मा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सबको अपराधियों के साथ मिलकर जेल तोड़ने की साजिश रचने और अपराधियों का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके यह जानकारी पटियाला के एसएसपी के हवाले से दी है।

Share This News :