Homeदेश विदेश ,slider news,
संसद में प्रवेश का वीडियो लाइव करने में आप सांसद भगवंत मान दोषी करार

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को संसद लाइव वीडियो मामले में लोकसभा कमिटी ने दोषी पाया है। कमिटी मामले की रिपोर्ट बुधवार को अध्यक्ष को सौंपेगी। मामले में सरकार ने सर्वसम्मति से फैसला लिया जिसके बाद मान पर कार्रवाई हो सकती है।

गौरतलब है कि आप सांसद मान ने संसद की सिक्युरिटी चेकिंग का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिस लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इस वीडियो में मान ने अपने घर से लेकर संसद के अंदर तक का लाइव वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था। हालांकि, वीडियो पोस्ट करने के बाद मान ने इसे गलत मानने से इनकार कर दिया।

मान ने कहा था कि इसमें कोई गलती नहीं है। क्या मेरे ऐसा करने से पार्लियामेंट की सिक्युरिटी खतरे में आ गई है? क्या यह गैरकानूनी है? वीडियो में यह बताया गया है कि पार्लियामेंट के प्रश्नकाल में कैसे सवाल उठाए जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर मुझे नोटिस मिलता है तो मैं कल फिर एक वीडियो पोस्ट करूंगा।

Share This News :