Homeराज्यो से ,
बगावत की आग में जल रही बीजेपी-कांग्रेस, खाक न हो जाये जीत का सपना

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट वितरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के आला नेताओं को भारी विरोध का सामना अब भी करना पड़ रहा है, यही वजह है कि टिकट वितरण के साथ ही बागियों ने अपनी-अपनी पार्टियों को तेवर दिखाना शुरु कर दिया है.
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियो में बागी उम्मीदवारों की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं, अब बागियों को मनाने और डैमेज कंट्रोल करने के लिए दोनों ही पार्टियां हर स्तर पर कोशिश कर रही हैं. प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 14 नवंबर है, ऐसे में दोनों ही पार्टियां बागियों को समझाकर बैठा पाती हैं या नहीं, ये तस्वीर 14 नवंबर तक ही साफ हो सकेगी.

Share This News :