Homeराज्यो से ,
CBI vs CBI: सीवीसी ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी 2 रिपोर्ट

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में चल रही रार को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी. CVC ने कुल 2 रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है, अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.

जो दो रिपोर्ट सौंपी गई है उनमें मामले की जांच रिपोर्ट और नागेश्वर (अंतरिम डायरेक्टर) द्वारा लिए गए फैसलों की लिस्ट है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि रिपोर्ट में क्या है.

सुनवाई के दौरान सीवीसी की तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि हम रिपोर्ट कल ही सौंपना चाहते थे. जिसपर CJI ने कहा कि उनका दफ्तर कल भी खुला था, आप चाहते तो कर सकते थे.

गौरतलब है कि छुट्टी पर भेजे गए डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सामने पेशी हो चुकी है.

सीवीसी ने आलोक वर्मा मामले में जो भी जांच की है, उसको लेकर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई है. बता दें कि सीबीआई की इस जांच कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने की थी.

Share This News :