Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर तंज, कहा-एक गाय मुझे भी मिलेगी क्या ?

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. तेलंगाना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बीजेपी पर मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा है जो बीजेपी ने तेलंगाना में वादा किया है कि वह 1 लाख गाय देंगे. क्या वह एक गाय मुझे भी देंगे.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'' बीजेपी ने तेलंगाना चुनाव 2018 के अपने मैनिफ्सटो में कहा है कि वह राज्य में 1 लाख गाय बांटेंगे. क्या वह एक मुझे भी देंगे. मैं वादा करता हूं कि मैं उसे पूरे सम्मान के साथ रखूंगा. लेकिन सवाल यह है कि क्या वह देंगे. यह हंसने का विषय नहीं है. इसके बारे में सोचिए.''

 

 


बता दें कि इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं और जगह-जगह जनता को संबोधित कर रहे हैं. हाल में ही उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा था कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बल्कि मुस्लिम मुक्त भारत चाहती है. बता दें कि तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 11 दिसंबर को होगी. राज्य में 119 विधानसभा सीट है. पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सबसे ज्यादा 90 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस को 13, एआईएमआईएम को 7, तेलगू देशम पार्टी को 3 और सीपीआई(मा) को 1 सीटें मिली थी.

Share This News :