Homeमनोरंजन ,
नहीं रहे आयरन मैन-स्पाइडर मैन जैसे सुपरहीरोज के

दुनियाभर को स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क जैसे सुपरहीरोज की सौगात देने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कॉमिक बुक राइटर और एडिटर थे. उनके कॉमिक किरदारों को फिल्मों के जरिए भी पेश किया गया. स्टेन की बेटी ने उनके निधन की जानकारी साझा की. हालांकि उन्होंने स्टेन ली के निधन की वजह का जिक्र नहीं किया. स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर, 1922 को न्यू यॉर्क में हुआ था.

उनकी बेटी जे सी ली ने कहा- ''वे हमेशा कुछ नया करते रहने को अपने फैन्स के प्रति एक दायित्व मानते थे. वे अपने जीवन से प्यार करते थे. साथ ही अपने काम के से भी उन्हें काफी लगाव था. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों से उन्हें हमेशा प्यार मिला. उनका कोई सानी नहीं है.''

ऐसा नहीं है कि ली ने सबसे पहले दुनिया को कॉमिक से परिचित कराया. ली से पहले डिटेक्टिव कॉमिक्स ने सुपरमैन लॉन्च किया था. ये 1938 की बात है. जहां तक स्टेन ली की बात है उन्होंने कॉमिक्स में जटिलताओं की परत चढ़ाई और इंसानियत की भावना को उजागर किया.

स्टेन ली ने 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- ''सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है. उनकी पर्सलन लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है. किस तरह से वे एक समय में ह्यूमन और दूसरे समय में सुपरहिरो बन जाते हैं ये देखाना अद्भुत होगा.''

हॉलीवुड ने भी ली के कैरेक्टर्स को फिलमों के रूप में पेश किया. ब्लैक पैंथर, द एवेंजर्स, थॉर, एंट मैन और स्पैडर मैन और आइरन मैन जैसी फिल्में बनीं. इन सभी फिल्मों को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया. इन सभी फिल्मों ने खूब कमाई भी की. ये सारे किरदार बच्चों के प्रिय बन गए.

 

Share This News :