Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
श्रीमंत के पास हैं इतने करोड़ के सोने के आभूसण

यूं तो चुनावी रण में प्रत्याशी का चेहरा, व्यकित्व, योग्यता व उसके कार्य ही मतदाताओं के बीच उसे चुनने का प्रमुख आधार हैं, लेकिन मतदाताओं के बीच चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की संपत्ति, शौक भी उत्सुकता के विषय रहते हैं। खासतौर पर सोने-चांदी के जेवर के बारे में जानने की उत्सुकता महिला मतदाताओं में अधिक होती है।निर्वाचन आयोग के नियमों के बाद हर प्रत्याशी को हलफनामे में अपनी संपत्ति के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषणों की जानकारी भी देना जरूरी किया गया है। जिले के पांचों विधानसभाओं से चुनावी रण में कूदे प्रमुख प्रत्याशियों के हलफनामे पर गौर करें तो आभूषणों के मामले में सिंधिया राजघराने से आने वाली शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा सबसे आगे हैं।यशोधरा के पास मौजूद आभूषणों की बात करें तो उनके पास तोले में नहीं बल्कि किलो में आभूषण हैं। हलफनामे के मुताबिक यशोधरा के पास 8 किलो 885 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी वर्तमान बाजार कीमत 2 करोड 78 लाख 96 हजार 400 रूपए बताई गई है। जबकि शिवपुरी सीट से उनके सामने खडे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढा की बात करें तो पुरूष होने के बावजूद वे भी आभूषणों के अच्छे खासे शौकीन नजर आते हैं। लढा पर 476 ग्राम वजन के 12 लाख 50 हजार रूपए के सोने के आभूषण हैं, तो वहीं 5 लाख 25 हजार कीमत की 12 किलो 500 ग्राम चांदी भी है। वहीं उनकी पत्नी के पास 648 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिनकी कीमत 20 लाख 25 हजार रूपए हैं। इसके अलावा 7 लाख 50 हजार कीमत की 18 किलो 250 ग्राम चांदी के जेवर भी हैं।

पिछोर सीट की बात करें तो यहां से लगातार 5 बार के विधायक व वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह भी आभूषणों के शौकीन नजर आते हैं। केपी पर 250 ग्राम वजन के 8 लाख 12 हजार 500 रूपए के स्वर्ण आभूषण हैं तो वहीं 2 लाख 7 हजार 500 रूपए की 7 किलो चांदी भी है। उनकी पत्नी के पास 26 लाख कीमत के 800 ग्राम सोने के आभूषण हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के पास 3 लाख रूपए कीमत के 100 ग्राम के आभूषण हैं, जबकि पत्नी पर 7 लाख 50 हजार रूपए कीमत के 250 ग्राम सोने के आभूषण हैं।

पोहरी से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती पर 3 तोला सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 94 हजार रूपए बताई गई है। उनकी पत्नी पर उनसे करीब 10 गुना ज्यादा 9 लाख 75 हजार कीमत के 300 ग्राम सोने के आभूषण हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश रांठखेडा ने हलफनामे में स्वर्ण आभूषणों का न होना बताया है। इस सीट से बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह पर 60 हजार कीमत का 2 तोला सोना हैं। जबकि पत्नी पर 3 लाख रूपए कीमत के 10 तोला सोने के आभूषण हैं।करैरा की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के पास 3 लाख 32 हजार कीमत के 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं जबकि पत्नी के पास 16 लाख 60 हजार कीमत के 500 ग्राम के आभूषण व 42 हजार कीमत की 1 किलो चांदी भी है। कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत पर 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं तो पत्नी पर 9 लाख रूपए कीमत के 300 ग्राम सोने के आभूषण हैं।  

Share This News :