Homeअपना मध्यप्रदेश,
वोट मांगने गए BJP MLA, लोगों ने दी गालियां तो गांव छोड़कर भागे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार पर निकले बीजेपी नेताओं को कई इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला इंदौर के सावेर में सामने आया है.

यहां से बीजेपी विधायक राजेश सोनकर चुनाव प्रचार के लिए बीसा खेड़ी गांव पहुंचे तो लोगों ने उनका गांव में घुसने से विरोध कर दिया. लोग उन्हें गालियां देने लगे.

लोगों ने उनके खिलाफ 'रोड नहीं तो वोट नहीं' नारे भी लगाए. जिसके बाद विधायक को वहां से भागकर निकलना पड़ा. इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, बीसा खेड़ी गांव के लोग लंबे समय से सड़क बनाने की मांग करते आ रहे हैं. जब विधायक राजेश सोनकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्हें वहां से भागना पड़ा.

उधर, विधायक ने इस पूरी घटना को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह की घटनाएं करवा रही हैं.

Share This News :