Homeअपना मध्यप्रदेश,
सिर्फ नोटा की वजह से तीन विधानसभा सीटों में लगेंगी दो बैलेट यूनिट

भोपाल। à¤®à¤¤à¤¦à¤¾à¤¤à¤¾à¤“ं को बैलेट यूनिट में नोटा (उपरोक्त में कोई नहीं) में वोट देने का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए तीन विधानसभा क्षेत्रों में अलग से बैलेट यूनिट लगेंगी।

 

दरअसल जैतपुर, छतरपुर और महाराजपुर विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां 16-16 प्रत्याशी मैदान में हैं। एक बैलेट यूनिट में 16 बटन ही होते हैं। सबसे अंत में नोटा का विकल्प देना होता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 45 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो और अटेर व मेहगांव सीट के मतदान केंद्रों में 32 से ज्यादा प्रत्याशी होने से तीन-तीन बैलेट यूनिट लगानी होंगी।

इसमें तीन क्षेत्रों में सिर्फ इस नोटा का विकल्प मतदाताओं को देने के लिए अतिरिक्त बैलेट यूनिट लेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि 35 जिलों को अतिरिक्त बैलेट यूनिट की जरूरत वाली जगहों पर इन्हें मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी प्रदेश के पास कुल जरूरत से चार फीसदी अधिक बैलेट यूनिट मौजूद हैं।

Share This News :