Homeराज्यो से ,
राजा भैया ने बनाई राजनीतिक पार्टी, SC/ST एक्ट का किया विरोध

लखनऊ। यूपी में सपा से नाराज होकर अलग दल बनाने वाले शिवपाल के बाद अब एक और राजनीतिक पार्टी मैदान में आ गई है। पिछले 25 सालों से बतौर निर्दलीय मैदान में मौजूद रघुराम प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने आज मीडिया से कहा कि एससी-एसटी एक्ट का विरोध करने के लिए उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली है।

अपने राजनीतिक सफर के 25 वर्ष पूरे होने पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपना अलग दल बना लिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जनसत्ता दल रखा है और चुनाव आयोग से अनुमति भी मांगी है। राजा भैया आने वाली 30 नवंबर को लखनऊ में अपनी पार्टी जनसत्ता दल की रैली की तैयारी में लगे हैं।

प्रतापगढ़ के कुंडा से पिछले लगातार पांच चुनाव से निर्दलीय विधायक के रूप सदन में पहुंचने वाले पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि संसद में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन में भी आरक्षण प्रतिभाओं के साथ अन्याय है। अगर एक बार किसी को आरक्षण का लाभ मिला तो आगे उसको लाभ नही मिलना चाहिए। हमारी पार्टी इसके खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

Share This News :