Homeराज्यो से ,
BJP प्रत्याशी ने छुए कांग्रेस प्रत्याशी के पैर, मांगा आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ की अहिवारा विधानसभा सीट पर ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद ही कभी देखने को मिले. दरअसल यहां एक उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवार के पैर छुए और अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा.

आमतौर पर चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में एक- दूसरे के साथ 36 का आंकड़ा होता है, ऐसे में एक उम्मीदवार का दूसरे उम्मीदवार के पैर छूना हर किसी को हैरान करने वाला था. दरअसल दोनों ही उम्मीदवारों के बीच आपसी रिश्ता गुरु और चेले का था. यह विधानसभा सीट इसलिए चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस पर गुरु और चेले के बीच कांटेदार मुकाबला है.

पिछली बार हारे थे कांग्रेस प्रत्याशी

गुरु पिछली बार बीजेपी प्रत्याशी से हार गए थे लिहाजा इस बार वो चुनावी प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन बीजेपी भी उतनी ही चालाक निकली और इस बार उसने अपनी इस सीट के मौजूदा विधायक को टिकट ना देकर 'गुरु' के खिलाफ उनके चहेते 'चेले' को मैदान में उतार दिया, जिसके चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया.

शुक्रवार को सतनामी समुदाय के धर्म गुरु रुद्र कुमार अपने दलबल के साथ चुनावी प्रचार पर थे. स्थानीय बस स्टैंड के करीब स्थित मुख्य मार्ग पर वो लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान दूसरी ओर से बीजेपी प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे भी बीजेपी के प्रचार में जुटे हुए थे. वो गुरुगद्दी के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे हैं. उन्होंने जैसे ही गुरु रुद्र कुमार को देखा, वैसे ही उनकी ओर बढ़कर उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया.

मांगा जीत का आशीर्वाद

सांवलाराम डाहरे ने अपने गुरु से यह भी निवेदन किया कि उन्हें जीतने का आशीर्वाद दें. गुरु भी अपने चेले के इस निवेदन को टाल नहीं पाए. उन्होंने सांवलाराम डाहरे के सिर पर हाथ रखते हुए 'विजयी हो' का आशीर्वाद दिया. मौके पर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने भी गुरु और चेले के इस मिलन को देखा वो अभिभूत हो गए.

 

Share This News :