Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
शिवराज के वादों के पिटारे में स्कूटी से लेकर फ्री शिक्षा तक, ये हैं 20 बड़े ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए अपना घोषणापत्र शनिवार को जारी कर दिया. बीजेपी ने इस घोषणापत्र को इस बार दृष्टिपत्र नाम दिया है. पार्टी ने एमपी की लगभग 7 करोड़ जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. बीजेपी के पिटारे में मुफ्त स्कूटी से लेकर फ्री शिक्षा सब कुछ है. राज्य सरकार ने सूबे में बुनियादी विकास के लिए मोटी रकम खर्च करने का वादा किया है. घोषणापत्र में महिलाओं को खास तवज्जो दी गई है.


पढ़िए बीजेपी के दृष्टिपत्र की 20 अहम बातें.

1-बारहवीं कक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने पर कॉलेज जाने वाली छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी. इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी सरकार देगी. लड़कियों के स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का भी फैसला.

2-यौन अत्याचार के मामले में सबूत को सुरक्षित रखने और अभियोजन पक्ष को मजबूत करने के लिए राज्य के सभी थानों में फॉरेंसिक परीक्षण किट (रेप किट) मुहैया कराया जाएगा.

3-मां और बच्चों को स्वास्थ्य केंद्रों तक ले जाने के लिए राज्य सरकार जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करेगी.

4-गरीब नि:संतान महिलाओं को आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के लिए 100 फीसदी आर्थिक मदद दी जाएगी.

5-अगले पांच साल में 20 लाख महिलाओं को आईटी ट्रेंड किया जाएगा.

6-महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को 20 लाख रुपये तक का मुफ्त दीर्घकालिक कर्ज.

7-हर साल 10 लाख रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास सरकार करेगी. व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का भी लक्ष्य.

8- 100 करोड़ रुपये के फंड से मध्यप्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष बनाया जाएगा.

9-सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के बच्चों की कक्षा एक से पीएचडी तक की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी.

10-निवेशकों के लिए वर्ल्ड क्लास 12 नए क्लस्टर विकसित किए जाएंगे.

11-शहरों में बुनियादी विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार.

12-विश्व स्तरीय स्कूली शिक्षा देने के लिए डिजिटल क्लासेज, और आवासीय सुविधाओं से लैस 100 नए विद्या उपासना स्मार्ट विद्यालय की स्थापना की जाएगी.

13-जबलपुर में रानी दुर्गावती, रामगढ़ में रानी अवंतीबाई लोधी, उज्जैन में दुर्गादास और अलीराजपुर में चंद्रशेखर आजाद के सम्मान में भव्य स्मारक बनाए जाएंगे.

14-बाजार तक पहुंच सुलभ करने के लिए अटल समृद्धि माला नाम की कनेक्टिविटी योजना की शुरुआत की जाएगी.

15-हर हाथ, एक काज योजना के तहत हर घर से एक बेरोजगार व्यक्ति को उनकी क्षमता और कौशल के मुताबिक रोजगार से जोड़कर आय सुनिश्चित करेगी.

16-इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की स्थापना होगी.

17-GST मित्र योजना बनाने की घोषणा, ताकि टैक्स भरने में आ रही कठिनाईयों को दूर किया जा सके.

18-हर संभाग में गौ अभ्यारण्य की स्थापना का वादा.

19-नए वेतन आयोग की स्थापना, कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा.

20-मध्य प्रदेश की बिजली क्षमता 14 हजार मेगावाट करने का लक्ष्य

Share This News :