Homeराज्यो से ,
एयरपोर्ट पर दिखा तेंदुआ, दिनभर चली सर्चिंग

भोपाल। à¤­à¥‹à¤ªà¤¾à¤² के गांधी नगर राजाभोज एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल फांदकर शुक्रवार रात 8 बजे एक तेंदुआ अंदर घुस गया। यह नजारा एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने देखा। इसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। हालांकि इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर यात्रियों को नहीं लगने दी और वन अमले को बुला लिया। अमले ने पूरी रात के बाद शनिवार को भी दिनभर सर्चिंग की। इस दौरान तेंदुए के पगमार्क तो मिले, लेकिन वह नहीं मिला। एसडीओ वन (सामान्य) सुनील भारद्वाज ने बताया कि तेंदुआ भौंरी की तरफ से बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसा था। इसके बाद से खोजबीन कराई जा रही है।एयरपोर्ट के अंदर तो तेंदुआ नहीं मिला है। अब अधिकारी तेंदुए के बाहर निकलने का दावा कर रहे हैं। एयरपोर्ट से सटा आयसर कंपनी का कैंपस है उसमें शुक्रवार रात 10.15 बजे सुरक्षाकर्मियों ने तेंदुए को देखा है। एसडीओ का दावा है कि यह वही तेंदुआ है जिसके एयरपोर्ट में घुसने की बात कही जा रही है।एयरपोर्ट में घुसने से पहले तेंदुआ भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था के पास स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) में घुसा था। यहां पर तेंदुआ गुरुवार रात 10.26 मिनट पर सीसीटीवी में कैद हुआ है। अब अधिकारियों का कहना है कि एक ही तेंदुआ है जो जंगल से भटका है उसकी सर्चिंग की जा रही है।तेंदुए को बाउंड्रीवाल फांदने के लिए बाहरी सपोर्ट मिला होगा। तभी वह अंदर घुसा, वैसे नहीं घुस सकता। क्योंकि एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल काफी ऊंची होती है और तेंदुआ अधिकतम 10 फीट की ऊंचाई फांद सकता है। लेकिन उसे बाउंड्रीवाल के आसपस ऊंचाई वाला हिस्सा, कोई पेड़ या झाड़ी मिल जाए तो वह ऊंचाई को आसानी से फांद सकता है - à¤¡à¥‰. सुदेश बाघमारे, वन्यप्राणी विशेषज्ञ, भोपाल

Share This News :