Homeदेश विदेश ,slider news,
RBI का नया नियम, जनधन खातों से अब एक महीने में निकाल सकेंगे सिर्फ 10 हजार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत अब प्रधानमंत्री जनधन योजना के अकाउंट होल्डर्स के लिए एक महीने में कैश निकालने की सीमा तय कर दी गई है. अब केवाईसी अकाउंट होल्डर्स एक महीने में 10000 रुपये जबकि गैर केवाईसी अकाउंट होल्डर्स 5000 रुपये ही निकाल सकेंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग से बचने के लिए लिया फैसला
किसानों और ग्रामीण खाताधारकों के अकाउंट की सुरक्षा और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से बचाने के लिए आरबीआई ने ये नया फैसला लिया है.

बैंक बढ़ा सकते हैं सीमा
एक महीने में 10,000 रुपये निकालने के लिए खाताधारकों को बैंक को उचित दस्तावेज दिखाने होंगे और साथ ही ये भी बताना होगा कि उन्हें ये रकम क्यों चाहिए. बैंक मैनेजर चाहे तो खाताधारक की जरूरत को देखते हुए इस सीमा को 10,000 से ज्यादा कर सकते हैं.

 

Share This News :