Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
राहुल गांधी का वार- PM मोदी ने मिजोरम से किया वादा पूरा नहीं किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में मंगलवार को मध्य प्रदेश में हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिजोरम में हैं. राहुल ने आज वहां चुनावी जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने मिजोरम से किया हुआ अपना वादा पूरा नहीं किया है.

उन्होंने चुनावी भाषण में संघ और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग हर संस्था में अपने लोगों को भर रहे हैं. वो आरबीआई, चुनाव आयोग, सीबीआई पर हमला कर रहे हैं. वो अपने लोगों को राज्यपाल बना रहे हैं. वो भारत के संवैधानिक ढांचे पर हमला कर रहे हैं.

मिजोरम के चंपाई में चुनावी जनसभा में राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी को पता है कि वो अगला चुनाव नहीं जीत रहे. न सिर्फ मिजोरम बल्कि देश में उन्हें हार मिलने वाली है.

उन्होंने कहा कि हर राज्य में बीजेपी और आरएसएस की एंट्री किसी न किसी स्थानीय सहयोगी के जरिए होती है. हमें दुख है कि मिजोरम में बीजेपी का संबंध मिजो नेशनल फ्रंट से है जिसने मिजोरम के लोगों की भाषा और संस्कृति को खत्म करने का काम किया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी-आरएसएस को सिर्फ कांग्रेस ही रोक सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर राफेल डील का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी तौर पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए हैं, लेकिन उन्होंने मिजोरम को उसका बकाया नहीं दिया, जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने शानदार काम किया था.

प्रधानमंत्री मोदी पर मिजोरम के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने मिजोरम के लिए जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. इस कारण कांग्रेस पर दबाव काफी बढ़ गया है. हम मिजोरम को पूर्वोत्तर भारत का हब बनाना चाहते हैं.

विचारधारा की लड़ाई

राहुल गांधी ने कहा कि 2008 में मिजोरम की प्रति व्यक्ति आमदनी 57,000 रुपये सालाना थी और आज ये 1.15 लाख रुपये है, जो राष्ट्रीय औसत से 20% ज्यादा है. मिजोरम उन चंद राज्यों में शुमार है जहां कांग्रेस सत्तारुढ़ है. यहां पर पिछले 10 सालों से कांग्रेस शासन में है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी, आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि भारत को इसके लोग चलाते हैं और देश में विभिन्न संस्कृतियों को अपनी अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए. हमारा विश्वास है कि विभिन्न संस्कृति और भाषा के जरिए देश मजबूत होता है और हम इसका समर्थन भी करते हैं.

राज्य को मिला पहला मेडिकल कॉलेज

राहुल गांधी ने कहा, 'पिछली बार जब मैं यहा आया था तो मैंने यहां मेडिकल कॉलेज बनवाने की बात कही थी. मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने राज्य को पहला मेडिकल कॉलेज और शोध संस्थान देने का अपना वादा पूरा किया.' साथ ही यह भी कहा कि हमने चंपाई में हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निर्माण किया जिससे लोग बड़े स्तर पर बागवानी करने को प्रोत्साहित हों और खेती कर सकें. कांग्रेस ने मिजोरम को पहला मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर दिया.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में खेती और बागवानी में 45 फीसदी की वृद्धि हुई है . अन्नास की खेती में 900 फीसदी का बंपर इजाफा हुआ है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा बीजेपी में उनके समकक्ष अमित शाह भी आज मिजोरम में हैं और वहां की चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. राज्य में 28 को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए लुभाने में जुटे हैं.

 

Share This News :