Homeवायरल न्यूज़,
अब Paytm से कर पाएंगे LIC प्रीमियम का भुगतान भी

नई दिल्ली। à¤ªà¥‡à¤Ÿà¥€à¤à¤® के माध्यम से अब तक आप अपने बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग व अन्य काम कर पाते थे। लेकिन अब इसी के माध्यम से अपनी एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भी भर सकेंगे।

पेटीएम वॉलेट का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ प्रीमियम भुगतान के लिए साझेदारी की है। इसके तहत अब ग्राहक एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान पेटीएम के जरिए कर सकेंगे।

पेटीएम पर 30 से अधिक बीमा कंपनियों के प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। अभी एलआईसी के ग्राहक एजेंट, नेट बैंकिंग या एलआईसी के ऑफिस में जाकर अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भरते हैं।पेटीएम का दावा है कि साल अंत तक करीब 3 से 4 करोड़ पॉलिसी का प्रीमियम उसके प्लेटफॉर्म के जरिए भरा जाएगा। पेटीएम के सीओओ किरण वसीरेड्डी के मुताबिक इंश्योरेंस प्रीमियम आमतौर पर ऑफलाइन तरीके से भरा जाता है। एलआईसी और दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए करार से लाखों ग्राहकों को आसान और तेज तरिके से उनकी पॉलिसी ऑनलाइन रिन्यू कर सकेंगे।

Share This News :