Homeखास खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
जनवरी के अंतिम सप्ताह तक राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा

भोपाल। राम मंदिर को लेकर पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता और अभिनेता मनोज तिवारी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर देश के लोगों का सब्र टूट रहा है। ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि जनवरी में कोर्ट के फैसले के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह तक राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये मुद्दा फिलहाल कोर्ट में है। जनवरी में कोर्ट का फैसला आएगा और जनवरी के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक नहीं बल्कि लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है। मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे और जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे इस मामले को टालना चाहते हैं।

राहुल गांधी को गैर जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। वो अधर्म की बात करती है जबकि भाजपा धर्म की बात करती है। भाजपा को मजबूत देखकर कांग्रेस ही हिंदू-मुसलमानों को बांटने का काम कर रही है।

 

Share This News :