Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
मैं मोदी से बातचीत चाहता हूं : इमरान

इस्लामाबाद. भारत से शांति वार्ता की कोशिशों के बीच इमरान खान ने पहली बार कहा कि आतंकवाद के लिए पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल हमारे हित में नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात कही।

इमरान ने आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं होने के भारत के फैसले का समर्थन किया। साथ ही, कहा कि सीमा पार आतंक फैलाने वालों को आश्रय नहीं देने के लिए पाकिस्तान को अहम कदम उठाने होंगे।

भारतीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए इमरान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग भी भारत के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं। यहां के लोगों की सोच में काफी बदलाव आया है। मुझे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और बातचीत करके खुशी होगी।’’

कश्मीर मुद्दे को सुलझाने को लेकर इमरान ने कहा, ‘‘नामुमकिन कुछ भी नहीं। मैं किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हूं। सेना की मदद से कश्मीर मुद्दा नहीं सुलझाया जा सकता। शांति के लिए पहल एकतरफा नहीं हो सकती।’’

इमरान ने कहा कि हम भारत में आम चुनाव खत्म होने का इंतजार करेंगे। इसके बाद दिल्ली से बात की जाएगी। वहीं, जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को सजा देने के सवाल पर इमरान ने कहा कि हाफिज सईद पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखा है, जिससे उस पर काफी दबाव है।

Share This News :