Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
कांग्रेस झूठ का एटीएम, भाजपा जो कहती है वो करती है: अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस को झूठ का एटीएम बताते हुए कहा कि कुछ भी लिखकर डालोगे, बदले में झूठ ही निकलेगा। भाजपा जो कहती है वो करती है। उन्होंने मोदी और वसुंधरा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राहुल बाबा की कांग्रेस के बीच मुकाबला है। इनमें से आपको एक को चुनना है। घर-घर से सेना में जवान भेजने वाला राजस्थान वन रैंक, वन पेंशन की सालों पुरानी मांग को मानने वाले मोदी के साथ जाएगा या बरसों तक फाइल पर कुंडली मारकर बैठी रहने वाली कांग्रेस के साथ। 

मात्र 14 मिनट के संक्षिप्त भाषण में शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए कहा कि दुश्मन के घर मे घुसकर शत्रु को सबक सिखाने वाला भारत तीसरा देश बन गया है। इससे पहले इस मामले में सिर्फ अमेरिका और इजराइल की ही गिनती होती थी। विश्व मे जो देश के अंदर गौरव बढ़ा है, वह आपके द्वारा मोदी सरकार बनवाने के कारण हुआ है।

शाह ने अपने भाषण में मोदी सरकार की उज्जवला, ओडीएफ, सौभाग्य, मुद्रा ऋण योजनानक उल्लेख किया तो वसुंधरा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य योजना और अन्नपूर्णा योजना समेत कई योजनाएं भी बताएं। उन्होंने पायलट की टिप्पणी की भाजपा ने किया ही क्या है पर कहा कि मुझे पायलट को कोई हिसाब देने की जरूरत नहीं लेकिन मैं जनता जनार्दन को बताना चाहता हूं कि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिश लागू करते समय राजस्थान को यूपीए सरकार की अपेक्षा ढाई गुना धनराशि उपलब्ध कराई है। जो राज्य के बहुमुखी विकास में काम आई।

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर वोट मांगते समय शाह आदिवासियों के लिए भाजपा सरकारों द्वारा किये गए कार्यों को भी याद दिलाना नहीं भूले। उन्होंने अटल विहारी वाजपेयी द्वारा आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने और वसुंधरा सरकार द्वारा राज्य में एसटी वर्ग के छात्रों के लिए एकलव्य छात्रावास खोलने जैसी उपलब्धियां गिनाईं।

उन्होंने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग का समर्थन करते हुए जल्द ही चंबल नादौती जल परियोजना को पूरा करने का आश्वासन दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा से स्टेट हाईवे-25 को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित कराने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने को कहा है, सरकार लौटते ही इस पर भी काम होगा।
संवाद शैली में उन्होंने क्षेत्र की जनता से आश्वासन के बदले वसुंधरा की सरकार बनवाने के साथ ही वर्ष 2019 में मोदी को भी फिर प्रधानमंत्री बनाने का आश्वासन लिया भी।

इससे पूर्व उन्होंने करौली विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे हमारी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। कांग्रेस में अभी कोई न तो नेता है और न सेनापति, उनके राहुल बाबा भी इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका सेनापति तो एक ही परिवार है, जिसे भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है। उन्होंने जनता से अपील की के ऐसी पार्टी का चुनाव में सफाया कर दें।


उन्होंने मनमोहन सिंह और अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के समय में हुए घोटालों की याद दिलाते हुए फिर से राज्य में भाजपा सरकार बनवाने की अपील की।

Share This News :