Homeअपना मध्यप्रदेश,
सुप्रीम कोर्ट ने भेजा योगगुरु रामदेव को नोटिस, जानिए क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाशक जगरनॉट बुक्स की याचिका पर योग गुरु रामदेव को नोटिस भेजा है। कथित रूप से रामदेव की जिंदगी पर आधारित पुस्तक की बिक्री और प्रकाशन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके खिलाफ प्रकाशक ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, 'हम प्रतिवादी 1 (रामदेव) के खिलाफ नोटिस जारी करेंगे।'

अब मामले की अगली सुनवाई अगले साल फरवरी के पहले हफ्ते में होगी। प्रकाशक जगरनॉट बुक्स की पुस्तक 'गॉडमैन टू टाइकून' में अपमानजनक सामग्री होने का दावा करते हुए बाबा रामदेव ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाई कोर्ट ने 29 सितंबर को दिए अपने आदेश में पुस्तक के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगा दी थी। योग गुरु का कहना था कि पुस्तक की सामग्र्री से उनकी छवि खराब होगी और उनके आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचेगा।

Share This News :