Homeअपना मध्यप्रदेश,
स्ट्रांग रूम में लगे CCTV काम कर रहे हैं: वीएल कांताराव

भोपाल। स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि, भोपाल जिले में मतदान के दिन इस्तेमाल हुई ईवीएम और वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित है। स्ट्रांग रूम में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं।बता दें कि, भोपाल जिले में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट को जिला जेल के स्ट्रांग रूम में रखा गया है, वहां के सीसीटीवी कैमरे शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे बंद रहे थे। एलसीडी में कुछ भी नहीं दिखने के कारण प्रदेश कांग्रेस ने गोविंदपुरा और नरेला विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई थी। शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वीएल कांताराव ने स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की शिकायतों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि, सारे ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, इसलिए गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है।मतदान में इस्तेमाल, मॉकपोल के दौरान बदली, आरक्षित और सेक्टर अधिकारी के पास रहने वाली ईवीएम को स्ट्रांग रूम में मतदान खत्म होने के बाद जमा करने के निर्देश हैं। मतदान के लिए उपयोग में लाई गई मशीनों को बाकी ईवीएम से अलग स्ट्रांग रूम में रखा जाता है।

Share This News :