Homeअपना शहर ,
EVM के बाद पोस्टल बैलेट पर संदेह, PHQ में पड़े मिले मतपत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम का विवाद थमा भी नहीं था कि एक और गड़बड़ी सामने आई है. राजधानी भोपाल में पीएचक्यू की कैंटीन में सौ मतपत्र पड़े मिले हैं. ये सभी मत पत्र पीएचक्यू कार्यालय की कैंटीन में पड़े थे, जिसके बाद कांग्रेस ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 26 नवंबर की शाम तक पोस्टल बैलेट जमा करवाये जाने थे, लेकिन सामान्य मतदान के बाद भी मतपत्रों का इस तरह लावारिस हालत में पड़ा होना निर्वाचन आयोग के रखरखाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है. लावारिस हालत में पड़े इन मतपत्रों को दिखाते हुये एक वीडियो भी वायरल हुआ है. गौरतलब है कि निर्वाचन कार्य में लगे हजारों कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान करते हैं.
मध्यप्रदेश में मतदान के बाद से ही ईवीएम की सुरक्षा पर विवाद चल रहा है. अब मतपत्रों के इस तरह मिलने से यह विवाद और गर्मा सकता है. क्योंकि इससे सीधे-सीधे निर्वाचन आयोग की सुरक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठ रहा है. बता दें कि भोपाल में मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को पुरानी जेल में रखवाया गया है.

Share This News :