Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मध्यप्रदेश में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Exit Polls 2018: राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इसकी शुरुआत 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ से हुई थी। राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के साथ ही पांचों राज्यों के एग्जिट पोल्स आने की शुरुआत हो जाएगी। जानिए उन पांच राज्यों के बारे में जहां पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है:

मध्य प्रदेश एग्जिट पोल्स (Madhya Pradesh Exit Poll)


मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है टाइम्स नॉओ और सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, बीएसपी को छह और अन्य को नौ सीटें मिलने की संभवना है। इंडिया टूडे और एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 102-120, कांग्रेस को 104-122, बीएसपी को एक से तीन, और अन्य को तीन से आठ सीटें मिलने की संभवना है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक चरण में हुई। राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग 28 नवंबर को संपन्न हुई थी। मध्य प्रदेश में सरकार की बात करें तो इस समय बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं।

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll)

छत्तीसगढ़ में इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 42 से 50, कांग्रेस को 32 से 38, बीएसपी गठबंधन को छह से आठ सीटें और अन्य को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे। 12 और 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ के लिए वोट डाले गए थे। इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं और राज्य में बीजेपी की सरकार है।

राजस्थान एग्जिट पोल (Rajasthan Exit Poll)

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। राज्य की सभी 200 सीटों में से 199 पर मतदान हो रहे हैं। राजस्थान में इस समय बीजेपी की सरकार है और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं।

मिजोरम एग्जिट पोल (Mizoram Exit Poll)

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान हुए थे। मिजोरम में कुल 40 विधानसभा की सीटें हैं। यहां बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता है। इस समय मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।

तेलंगाना एग्जिट पोल (Telangana Exit Poll)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव आज (शुक्रवार) को हो रहे हैं। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटे हैं। केसीआर ने सितंबर महीने में विधानसभा को भंग कर दी थी, जिसके बाद चुनाव हो रहे हैं।

 

Share This News :