Homeअपना मध्यप्रदेश,
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 400 से ज्यादा छात्रों को ठगा

श्योपुर। à¤¨à¤¿à¤œà¥€ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर जिस व्यक्ति ने श्योपुर के अभिषेक पुत्र महेश शर्मा से नौ लाख रुपए ठगे थे, उसकी कंपनी ने सात साल में देशभर के 400 से ज्यादा छात्रों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। यह जानकारी पुलिस के हाथ आए ठग सुभाशीषपति पुत्र नेंदुपति से हुई पूछताछ में पता चली है।

श्योपुर के महेश शर्मा ने कोतवाली में शिकायत की थी कि उनके बेटे अभिषेक का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा देकर भुवनेश्वर (ओडिशा) निवासी सुभाशीषपति ने नौ लाख रुपए लिए थे। सुभाशीषपति को बेंगलुरू में पुलिस ने पकड़ा था। सात दिसंबर को श्योपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए लाई।

चार दिन की पुलिस रिमांड के दौरान सुभाशीषपति ने बताया कि वह तो केवल एक कर्मचारी है, जिसे कुछ युवकों से संपर्क करने का काम दिया जाता है। इस साल श्योपुर के अभिषेक के अलावा पांच युवकों से पैसे लेने का काम उसे सौंपा गया था। आरोपित का कहना था कि मास्टर माइंड कटक (ओडिशा) निवासी सौम्यकांत मोहंता है, जिसने 2007 में सनराइस ग्रुप ऑफ एजुकेशन नाम से कंपनी बनाई। यह कंपनी छात्रों को एडमिशन दिलाने का काम करती है।

कंपनी में सौम्यकांत के अलावा इलियास खान भी है। इन दोनों ने सात साल में 400 से ज्यादा युवकों को इसी तरह एडमिशन के नाम पर ठगा है। हर छात्र से पांच से लेकर 10 लाख रुपए तक लिए हैं। पूछताछ व श्योपुर के युवक का पैसा वापस दिलाने के बाद कोतवाली पुलिस सुभाशीषपति को बेंगलुरू पुलिस के हवाले करने गई है।

Share This News :