Homeअपना मध्यप्रदेश,
ईवीएम 11 दिसंबर को खोलेगी राज, किसके सिर सजेगा ताज

 à¤®à¤§à¥à¤¯à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ और छत्तीसगढ़ समेत पांच à¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯à¥‹à¤‚  à¤•à¥‡ सियासी भाग्य का पिटारा मंगलवार 11 दिसंबर को खुलेगा। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग से लेकर पार्टियों और प्रत्याशियों ने तैयारी कर ली है। एक्जिट पोल के नतीजों, तमाम कयासों का दौर अब खत्म होने को है। ईवीएम बताएगी किसके सिर सजेगा  का ताज। à¤œà¤¨à¤¤à¤¾ के वोटों की गिनती के बाद तय हो जाएगा कि प्रदेश में भाजपा की चौथी बार सरकार बनेगी, कांग्रेस का वनवास दूर होगा. à¤µà¤¿à¤§à¤¾à¤¨à¤¸à¤­à¤¾ चुनाव में कांग्रेस ईवीएम पर लगातार सवाल उठा रही है, जबकि भाजपा को ईवीएम पर भरोसा है। निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि वीवीपैट की जगह ईवीएम से ही पड़े मतों की गिनती होगी। यह जरूर होगा कि हर विधानसभा के एक बूथ के मतों की वीवीपैट पर्ची से मिलान किया जाएगा।

Share This News :