Homeअपना मध्यप्रदेश,
कमलनाथ बोले- सर्वे, ज्योतिषी नहीं, वोटर्स बनाएंगे कांग्रेस की सरकार

भोपाल। पिछले 15 साल से प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस ने इस बार वापसी के लिए à¤ªà¥‚री ताकत झोंक दी है। इसलिए कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी की उम्मीदें लगाए हुए है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले खुद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर पार्टी की जीत का दावा किया है।

कमलनाथ ने फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 140 सीटें मिलेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने सर्वे और ज्योतिषियों को भविष्यवाणी को दरकिनार करते हुए कहा कि, प्रदेश के मतदाता कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे। वहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कई दिनों से जमे कार्यकर्ताओं की भी उन्होंने जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। 

कांग्रेस के सत्ता में आने की सूरत में कमान इसके हाथों में होगी। इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि, "हम 140 सीटें जीत रहे हैं। इंतजार कीजिए मंगलवार को नतीजे आने वाले हैं। सब साफ हो जाएगा।"

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, "चुनाव हार रही भाजपा मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी, बाधाएं पैदा करेगी, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का प्रयास करेगी, गड़बड़ी करने का प्रयास करेगी। लेकिन मुस्तैद रहकर इनका डटकर मुक़ाबला करना है। à¤‡à¤¨à¤¸à¥‡ घबराये नहीं। भाजपा के नेता ख़ुद सच्चाई जानते हैं कि प्रदेश की जनता ने उनकी विदाई तय कर दी है। इसलिए बौखलाहट में वे अनर्गल बयान दे रहे हैं।"

वहीं ईवीएम को लेकर भी कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, "ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखने पर और मतगणना को लेकर ज़रा सी भी शंका होने पर तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं। जनादेश के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दें। निराकरण नहीं होने की सूरत में उन्होंने लीगल सेल से संपर्क साधने को कहा है।

Share This News :