Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या लाया जाएगा लंदन से भारत, वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने दिया प्रत्यर्पण का आदेश

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को अब भारत लाया जा सकेगा। लंदन के वेस्टमिंस्टर à¤•à¥‹à¤°à¥à¤Ÿ ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है। à¤ à¤ª खड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे 62 वर्षीय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धन शोधन का आरोप है। पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर हैं। कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील के लिए माल्या को 14 दिन का समय दिया गया है।

इसके बाद इस फैसले को à¤¬à¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¥‡à¤¨ के गृह विभाग के पास भेजा जाएगा और गृह मंत्री साजिद जाविद इसके आधार पर निर्णय देंगे। दोनों पक्षों के पास इस फैसले को ब्रिटिश उच्च न्यायालय में चुनौती देने की अनुमति होगी। à¤‰à¤²à¥à¤²à¥‡à¤–नीय है कि माल्या अपने खिलाफ मामले को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं। हालांकि, माल्या ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने एक भी पैसे का कर्ज नहीं लिया। कर्ज किंगफिशर एयरलाइंस ने लिया था। दुखद कारोबारी विफलता की वजह से यह पैसा डूबा है। गारंटी देने का मतलब यह नहीं है कि मुझे धोखेबाज बताया जाए। 

माल्या ने कहा कि मैंने मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटने की पेशकश की है। इसे स्वीकार किया जाए। à¤®à¤¾à¤²à¥à¤¯à¤¾ के खिलाफ प्रत्यर्पण का मामला मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल चार दिसंबर को शुरू हुआ था

Share This News :