Homeराज्यो से ,
रुझानों में TRS को दो तिहाई बहुमत

मतगणना के दो घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. यहां पर सभी सीटों 119 के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में टीआरएस तेलंगाना में शानदार वापसी करती दिख रही है. अबतक के रुझानों के मुताबिक TRS 91 सीटों पर आगे है. ये आंकड़ा दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा है. तेलंगाना में कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने भी 4 सीट पर बढ़त बनाई है. अन्य पार्टियों के 8 कैंडिडेट भी अपने-अपने सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

तेलंगाना में पहली सीट AIMIM के खाते में गई है. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवौसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा सीट से चुनाव जीत गए हैं. इधर शुरुआती रुझानों से उत्साहित टीआरएस सांसद के कविता ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि तेलंगाना की जनता उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने 2014 में उन्हें जो मौका दिया था इसका उन्होंने सदुपयोग किया है और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें फिर से सत्ता में लाएगी.

आज तेलंगाना नया इतिहास लिखने जा रहा है. टीआरएस और केसीआर के इर्द-गिर्द घूम रही तेलंगाना की राजनीति में अगले 5 साल तक जनता किसे जनादेश देने जा रही है, आज ये स्पष्ट हो जाएगा. बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे. लोकतंत्र के इस पर्व में 73.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

इस बीच हैदराबाद से खबर है कि AIMIM प्रमुख ओवैसी काउंटिंग से पहले पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. ओवैसी अपने निवास शास्त्री नगर से निकलकर पार्टी दफ्तर दारुसलाम पहुंचे हैं. ओवैसी ने यहां पर कई लोगों से मुलाकात की है. ओवैसी पार्टी दफ्तर में अपने सहयोगियों के साथ चुनाव नतीजों के रुझान पर नजर रखेंगे. तेलंगाना में कांग्रेस दफ्तर पर सजावट की गई है. पार्टी नेता दफ्तर पहुंच गए हैं. कांग्रेस ने यहां जश्न की भी तैयारियां की है.

 

आजतक एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में टीआरआस को 79 से 91 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में 21 से 33 सीटें जाती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी यहां कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. अनुमान के मुताबिक बीजेपी को एक से 3 सीटें मिल सकती है. तेलंगाना की राजनीति में अहम रोल निभाने का दावा करने वाली AIMIM को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है.

तेलंगाना में आज 1821 उम्मीदवारों के सियासी भविष्य का फैसला होगा. एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है. हालांकि टीआरएस को विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'प्रजा कुटुमी' यानी पीपुल्स अलायंस से जोरदार टक्कर मिल रही है. पीपुल्स अलायंस में कांग्रेस, टीडीपी, टीजेएस, सीपीआई शामिल है.

तेलंगाना में बीजेपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मजबूत ताकत बनकर उभरने का दावा कर रही है. AIMIM ने पिछली बार 7 सीटों पर कब्जा किया था. जबकि बीजेपी के पास 5 सीटें हैं.

Share This News :