Homeराज्यो से ,
AIMIM से अकबरुद्दीन ओवैसी जीते, आया पहला नतीजा

(Telangana election 2018 या फिर Telangana vidhan sabha chunav result 2018) के नतीजों का ऐलान आज (मंगलवार) हो रहा है। रुझानों के मुताबिक सत्ताधारी टीआरएस बढ़त बनाए हुए है और उसे पछाड़ना किसी भी पार्टी के लिए मुश्किल लग रहा है। à¤šà¥à¤¨à¤¾à¤µ आयोग ने तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच à¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯ के सभी 31 जिलों में 44 मतगणना केन्द्र स्थापित किये हैं। राज्य में सात दिसंबर को मतदान हुआ था।

मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। 135 महिला और एक किन्नर सहित 1821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं जिनके भाग्य का पिटारा आज à¤–ुलेगा।तेलंगाना कांग्रेस के à¤ˆà¤µà¥€à¤à¤® से छेड़छाड़ करने और मशीनों को अन्यत्र ले जाने की आशंका व्यक्त करने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने शनिवार को सतर्कता टीमों को ईवीएम की निगरानी के लिए तैनात किया। à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने भी बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर 24 घंटे के लिए निषेधाज्ञा आज à¤¸à¥à¤¬à¤¹ छह बजे से लागू हो जायेगी। मतगणना के दौरान सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है।

Share This News :