Homeराज्यो से ,
ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं : राजनाथ सिंह

Assembly Election Results 2018: विधानसभा चुनाव 2018 के लिए पिछले एक महीने में मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly), राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly), छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly), तेलंगाना विधानसभा (Telangana Assembly) और मिजोरम विधानसभा (Mizoram Assembly) में हुई वोटिंग के बाद आज पांचों राज्यों के परिणाम हैं। पूरे देश की नजर आज के परिणामों पर टिकी हुई है। शाम तक इस बात का फैसला हो जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाने वाली है।

जैसे-जैसे पांचों राज्यों को रुझान आना सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी सामने आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 12 बजे के तस्वीर थोड़ी साफ हो जाएगी तब कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पार्टी को जो बढ़त मिली है वो पोस्टल बैलेट से मिली है। लेकिन मुझे यकीन है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हवा कांग्रेस के रुख में है।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। राजस्थान में शुरुआती रुझानों पर भी हमारी नजर है लेकिन हमें यकीन है वहां भी भारतीय जनता पार्टी की जीतेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शुरुआती रुझानों के सामने आने के बाद तंज कसा है। हालांकि अखिलेश ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर तंज किया है। अखिलेश ने ट्वीट किया, जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह ...तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,यह सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, हमें अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है।

Share This News :