Homeअपना शहर ,
BJP का वो बागी, जिसकी जमानत जब्त हुई पर मंत्री-MLA को हरवा दिया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जीत हासिल करके बीजेपी का पासा पलट दिया. दोनों पार्टियों के बीच सीटों का अंतर बेहद कम रहा. लेकिन देखा जाए तो ऐसी कई सीटें हैं जिन पर बीजेपी के हार का कारण उनके ही बागी नेता बने. आंकड़ों पर नजर डालें तो दमोह और पथरिया सीट पर बीजेपी के एक मंत्री और विधायक हार गए.दरअसल, निर्दलीय लड़े भाजपा के बागी डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने दमोह और पथरिया सीट पर समीकरण बिगाड़ दिया. कुसमरिया जमानत जब्त होने के बावजूद उन्होंने जयंत मलैया (दमोह से भाजपा प्रत्याशी) और लखन पटेल (पथरिया में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक) के वोट काट दिए.यही नहीं, इन दोनों सीटों पर मामूली अंतर की हार ने भाजपा का पूर्ण बहुमत के आंकड़े से फासला दो सीट और बढ़ा दिया. वहीं, इस बागी नेता ने कांग्रेस और बसपा को फायदा पहुंचा दिया. यहां दमोह में कांग्रेस और पथरिया में बसपा जीतने में कामयाब रही.कुसमरिया को दमोह में कुल 1133 वोट मिले. यहां से मलैया की हार कांग्रेस के राहुल सिंह से मात्र 798 वोटों से हुई. यही कहानी पथरिया में भी दिखी. यहां बसपा की रामबाई ने भाजपा के लखन पटेल को 2205 वोटों से हराया. à¤‡à¤¸ सीट से कुसमरिया को 8755 वोट मिले. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कुसमरिया मैदान में नहीं होते तो ये वोट लखन पटेल को मिलते और सीट भाजपा को .

Share This News :