Homeदेश विदेश ,slider news,
राहुल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिला विपक्ष, कहा- देश की आवाज दबा रही मोदी सरकार

केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आज शाम 16 विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला। राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति महोदय को बताया कि संसद में इनकम टैक्स बिल बिना विपक्ष की बात सुने, बिना चर्चा के लोकसभा में पास हुआ है। पूरे देश में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। हमने बताया है कि संसदीय नियम का पालन नहीं किया गया है। हमने उन्हें इस संबंध में ज्ञापन दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी 16 पार्टियों के नेता राष्ट्रपति से मिले। हम रूल 56 में चर्चा की मांग कर रहे थे। उस वक्त वो गड़बड़ी में बिल लाकर पास करा लिये। पीएम बाहर ज्यादा बोलते हैं, सदन के अंदर कम बोलते हैं।

सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि नोटबंदी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बैंक वाले और लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है। हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं। जिस तरह से बाहर काले धन को सफेद करने के लिये कमीशन लिया जा रहा है, वैसे ही सरकार कर रही है।

Share This News :