Homeअपना शहर ,
सीबीएसई; 10वींं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा

नई दिल्ली। à¤•à¥‡à¤‚द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 15 फरवरी से 12वी और 21 फरवरी से10वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी।

पहले वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। इस बार परीक्षा परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है। अनुमान है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं जल्द कराई जा रही है।

इससे विद्यार्थियों में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। शैक्षणिक सत्र 2018 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं में कुल 16 लाख 24 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।

वहीं 12वीं में 11 लाख 85 हजार विद्यार्थी बैठे थे। जहां 2018 में 12वी के नतीजों की घोषणा 26 मई को हुई थी।

वहीं 10वी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 29 मई को आए थे। 2019 की बोर्ड परीक्षा में 10वी एवं 12वी दोनों में ही 2018 शैक्षिक सत्र से ज्यादा छात्र परीक्षाएं दे सकते हैं।

Share This News :